कार्यालय संवाददाता, अक्टूबर 23 -- छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो दिन शाम और सुबह वाले अर्घ्य के दिन शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। 27 अक्तूबर की दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक और 28 अक्तूबर की देर रात 2 बजे से सुबह 8 बजे तक अशोक राजपथ और जेपी गंगा पथ पर गाड़ियां नहीं चलेंगी। इसके अलावे कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही आशिंक रूप से होगी। ट्रैफिक पुलिस ने कई जगह रूट डायवर्जन, वनवे और विशेष पार्किंग स्थल तय किए हैं। इन अवधियों में केवल अग्निशामक, एम्बुलेंस, मरीज/शव वाहन एवं छठव्रतियों के वाहन ही चल सकेंगे।कारगिल चौक से दीदारगंज तक बंद अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से दीदारगंज तक वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। इस दौरान केवल प्रशासनिक और आपातकालीन वाहन ही गुजर सकेंगे। अशोक राजपथ के सभी प्रवेश द्वार बंद रहेंगे। केवल खजांची रोड...