बिहारशरीफ, मई 10 -- जेपी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बीटेक की होगी पढ़ाई, मिली मान्यता एआईसीटीई ने कॉलेज को दी 6 शाखाओं में बीटेक की पढ़ाई कराने की मान्यता जिले के छात्रों को बीटेक की पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा जिले के बाहर बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा जिले में बियावानी स्थित जेपी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को छह शाखाओं में बीटेक की पढ़ाई कराने की मान्यता प्रदान की है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग, सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी व कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शाखाओं में बीटेक की पढ़ाई करायी जाएगी। बीटेक की पढ़ाई कराने की मान्यता मिलने से कॉलेज प्रशासन में खुशी का माहौल है। जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सचिव शैलेश कुमार ने ब...