बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- जेपी विद्या मंदिर सिटी कैंपस की प्रधानाचार्या नीना चतुर्वेदी ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 6 की छात्र रिद्विन का चयन प्रतिष्ठित 'विद्यार्थी विज्ञान मंथन' के राज्य स्तरीय शिविर के लिए हुआ है। प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से इस परीक्षा में कुल 30 छात्रों ने आवेदन किया था। शुरुआती चरण के स्तर 1 को सफलता पूर्वक 21 छात्रों ने पार किया। इन चयनित छात्रों में से केवल एक छात्र रिद्विन सिंह ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर स्तर 2 को पार कर अपनी जगह बनाई। रिद्विन सिंह की इस उपलब्धि पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। परीक्षा संचालक अनुराग शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने वाला एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...