नोएडा, मई 24 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-128 स्थित जेपी के दफ्तर में शनिवार को दूसरे दिन भी ईडी की जांच जारी रही। जो अधिकारी-कर्मचारी दफ्तर के अंदर थे, उनको बाहर नहीं जाने दिया गया। ईडी ने शुक्रवार को नोएडा में तीन बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। यह छापेमारी घर खरीदारों, निवेशकों से करीब 1200 करोड़ रुपये के गबन और फंड डायवर्जन के मामले में की गई बताई जा रही है। शुक्रवार को ईडी ने यहां से कई फाइलों के अलावा डिजिटल दस्तावेज भी जब्त किए थे। टीम ने इसी तरह शनिवार को भी सुरक्षा रियल्टी के दफ्तर से भी अहम दस्तावेज लिए। इडी परियोजनाओं से संबंधित स्वीकृत पत्र, लेआउट प्लान, बकाया, रजिस्ट्री के अलावा इनके को-डेवलपर्स की जानकारी के आधार पर छापेमारी कर रही है। बिल्डर, खरीदार और बैंक एग्रीमेंट के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। गौरतल...