छपरा, अक्टूबर 11 -- संपूर्ण क्रांति के महानायक जेपी के पैतृक गांव सिताबदियारा के लाला टोला में शनिवार को उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान लोगों से बातचीत के क्रम में कहा कि जेपी के आदर्श देश के लिए अमर प्रेरणा है। उनके संघर्षों से आज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जेपी की धरती पर आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उनके 123 वें जन्म दिवस के अवसर पर एकत्रित होना केवल एक महान व्यक्तित्व को नमन भर नहीं है, यह उस आदर्श का उत्सव है जो व्यक्ति से ऊपर राष्ट्र , सत्ता से ऊपर मूल्यों और राजनीति से ऊपर जनता को स्थान देता है। जेपी केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं थे बल्कि वे भारत के लोकतंत्र की आत्मा और अंत:करण थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 'संपूर्ण क्रांति के आह्वान तक, उनका जीवन नैत...