नोएडा, जून 26 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जेपी एसोसिएट्स के प्रमोटरों ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की थी, जिसमें यमुना प्राधिकरण द्वारा निरस्त 1000 हेक्टेयर भूखंड को वापस दिलाने की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने इस मामले को दूसरे में जोड़ते हुए सुनवाई आगे बढ़ा दी है। जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के प्रमोटर सुनील कुमार शर्मा और एक अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन (एसएलपी) दायर की है। यह याचिका उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कंपनी के गारंटर के रूप में दाखिल की है, क्योंकि जेएएल अभी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि जिस 1000 हेक्टेयर जमीन को निरस्त किया गया है, वह कंपनी की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि जमीन की स्थिति को फिलहाल के लिए जस का तस रखा जाए...