नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह को दिवालिया हो चुकी जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए ऋणदाताओं की समिति (कमीटी ऑफ क्रेडिटर्स) से मंजूरी मिल गई है। इस समिति ने दिवालियापन और दिवाला संहिता के तहत अडानी के रेजोल्यूशन प्लान के पक्ष में मतदान किया। बुधवार को किए गए नियामक फाइलिंग में अडानी एंटरप्राइजेज ने पुष्टि की कि उसे 19 नवंबर 2025 को शाम 3:05 बजे रेजोल्यूशन प्रोफेशनल से 'लेटर ऑफ इंटेंट' प्राप्त हुआ है।1.5 अरब डॉलर की डील और आगे की मंजूरी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह सौदा करीब 1.5 अरब डॉलर का है, हालांकि इस राशि की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है। अब इस योजना को लागू करने से पहले राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) की इलाहाबाद बेंच और अन्य नियामक संस्थाओं की मंजूरी आवश्यक होगी। नियामक फाइलिंग के म...