नई दिल्ली, मई 8 -- राजधानी लखनऊ में बनाए गए जेपी एनआईसी सेंटर को लेकर गुरुवार को अखिलेश यादव ने योगी सरकार को बड़ा ऑफर दे दिया। अखिलेश ने कहा कि जिस तरह से सरकार कई सरकारी एसेट बेच दिए हैं, अगर जेपी एनआईसी भी बेचना चाहती हैं तो हम खरीदने के लिए तैयार हैं। अखिलेश यादव ने जेपी एनआईसी की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार अच्छे काम को पसंद नहीं करती है। विज्ञान भवन से भी बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर जेपीएनआईसी में बनाया गया है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को सपा के मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश का इंफ्रास्ट्रचर बढ़िया हो। इसी को देखते हुए हम लोगों ने जेपी एनआईसी का ऑडिटोरियम बनाया था। यह देश का वन आफ द बेस्ट ऑडिटोरियम है। विज्ञान भवन से भी अच्छा इसे बनाया गया है। कहा कि भाजपा वाले जेलस लोग हैं। किसी भी अच्छे काम को प...