मेरठ, नवम्बर 4 -- जेपी एकेडमी में सोमवार को नौ दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पहले दिन यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के करीब तीन हजार छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। मवाना रोड स्थित जेपी एकेडमी में तीन नवंबर से 11 नवंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को खेल महोत्सव के आगाज पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह पहुंचे। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक, सांसद अरुण गोविल, जेपी एकेडमी अध्यक्ष डॉ हरिओम अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, डॉ विशाल अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथ...