बागपत, फरवरी 14 -- कस्बे की जेपी एकेडमी में शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मोमबत्तियां जलाकर वीर शहीदों को याद किया और उनके बलिदान को नमन किया। जेपी एकेडमी के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने 14 फरवरी को 'काला दिवस मानते हुए पुलवामा हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सभी ने देश के प्रति अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाए और शहीदों के सम्मान में संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की सेवा और एकता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विकास धामा, प्रधानाचार्य वीरेन्द्र पांचाल, प्रदीप कौशिक आदि शिक्षकगण और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...