जमशेदपुर, जुलाई 18 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में जेपी की संपूर्ण क्रांति के आह्वान से शुरू हुए छात्र आंदोलन के दौरान शहीद तीन छात्रों को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह श्रद्धांजलि जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा भारत, शहीद स्मारक निर्माण समिति जमशेदपुर एवं झारखंड क्रांति सेवा के द्वारा संयुक्त रूप से साकची में शहीद चौक पर दी जाएगी। इसमें जेपी आंदोलन से जुड़े प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और प्रमुख नेता अपने विचार रखेंगे। 18 जुलाई 1974 को आपातकाल के दौरान करीम सिटी कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा लिए जाने के विरोध में छात्रों ने बसंत सिनेमा के पास धरना-प्रदर्शन शुरू किया था। तभी पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चला दी जिसमें छात्र राजीव रंजन, प्रणव मुखर्जी तथा मोहम्मद मुजीम की मौत हो गई। उन्हीं की या...