ललितपुर, अक्टूबर 28 -- जनपद में बत्तीस हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल को सिंचित करने वाली जाखलौन पंप कैनाल के रोस्टर को लेकर किसानों में संतुष्ट नहीं है। किसानों के मुताबिक रसोई देलवारा डीवाई को नवंबर के अंत में पानी मिलेगा, जिसके बाद ही यहां के किसान बुआई कर सकेंगे। इसलिए उन्होंने नहर संचालन में बदलाव की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर बैठे किसानों ने बताया कि उन लोगों ने समय-समय पर जाखलौन पंप कैनाल के लागौन और रसोई दैलवारा रजवाहा के रोस्टर को बदलने के लिए शासन, प्रशासन और सिंचाई विभाग से पत्राचार किया। जिसमें उन्होंने 25 अक्तूबर से पूरी क्षमता के साथ जाखलौन पंप कैनाल को संचालित करने के लिए मांग उठाई थी, जिससे लागौन और रसोई दैलवारा डीवाई के टेल तक पानी पहुंचाया जा सके। किसानों ने ऐसा नहीं होने पर आमरण अनशन के लिए चेतावनी भी दी थ...