रांची, अप्रैल 9 -- रांची, संवाददाता। जेपीएससी द्वितीय सिविल सेवा नियुक्ति घोटाले के आरोपियों ने अदालती दौड़ शुरू कर दी है। मामले में चार्जशीटेड आरोपी कुमुद कुमार, डॉ. शिशिर कुमार सिंह, विकास कुमार पांडे एवं अरविंद कुमार सिंह ने अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। तीन की ओर से दाखिल याचिका पर बुधवार को सीबीआई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। अदालत ने विकास और अरविंद की याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 11 अप्रैल एवं डॉ. शिशिर की याचिका पर सुनवाई के लिए 29 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है। कुमुद की याचिका पर 19 अप्रैल को सुनवाई होगी। अदालत ने बीते 7 मार्च को 26 भ्रष्ट अफसरों समेत 64 आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। सीबीआई ने 12 साल बाद जांच पूरी कर दाखिल की थी चार्जशीट अदालत ने जिन लोगों पर संज्ञ...