सीवान, अगस्त 1 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सीनेट हाल में सीबीसीएस सत्र 25- 29 में अब तक किए गए नामांकन की समीक्षा बुधवार को की गई । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेन्दर वाजपेई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ. राणा विक्रम सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा एवं विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य व नवसंबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में सीवान जिले के एकमात्र महिला महाविद्यालय विद्या भवन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चंद्रभूषण सिंह भी उपस्थित थे। बैठक में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि अब तक के तीनों मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया, उन्हें एक बार फि...