छपरा, नवम्बर 25 -- कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर बढ़ाया हौसला छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर से मंगलवार को 10 दिवसीय साहसिक प्रशिक्षण शिविर के लिए स्वयंसेवकों के दल को अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स, धर्मशाला के लिए रवाना किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. परमेंद्र कुमार बाजपेयी ने दल को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया।चयनित स्वयंसेवकों में एचआर कॉलेज अमनौर की आयशा राज और स्वाति कुमारी, पी.एन. कॉलेज परसा के नीरज कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं। कुलपति प्रो. डॉ. बाजपेयी ने कहा कि ऐसे साहसिक खेल छात्रों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को मजबूती देते हैं, आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और टीम भावना व नेतृत्व कौशल विकसित करते हैं।एनएसएस समन्वयक प्रो. डॉ. हरिश्चंद्र ने कहा...