छपरा, सितम्बर 16 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में मंगलवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। यह संगोष्ठी विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सीनेट हॉल में आयोजित की गई। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार वाजपेयी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र गहरी जड़ों वाला है। लिच्छवी गणराज्य से हमने विश्व को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों का चुनाव एक साथ होना देशहित में होगा। विधान परिषद सदस्य डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि भारत राज्यों का संघ है और राज्यों की स्वायत्तता को बनाए रखना जरूरी है। वहीं उद्घाटन सत्र की की-नोट स्पीकर दिल्ली विश्वविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो...