छपरा, सितम्बर 11 -- छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग और पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 16 सितंबर को 'एक देश, एक चुनाव विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रमेंद्र कुमार वाजपेयी होंगे। मुख्य वक्तव्य दिल्ली विश्वविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. रेखा सक्सेना देंगी। उद्घाटन सत्र में बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो. डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ. पंकज कुमार, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के इतिहास विभाग के प्रो. आशुतोष कुमार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के जी. एन. त्रि...