छपरा, मई 15 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय आगामी वर्ष 2026 में अखिल भारतीय दर्शन परिषद के 70वें अधिवेशन का मेजबान बनने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां तेज हो गई हैं। परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर परमेन्द्र कुमार बाजपेई से औपचारिक भेंट की और आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।बैठक में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया कि इस अधिवेशन के दौरान तीन महान चिंतकों-स्वामी परमहंस दयाल, पंडित राम अवतार शर्मा और लोकनायक जयप्रकाश नारायण-के नाम पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। विशेष रूप से स्वामी परमहंस दयाल के नाम पर एक पूरे दिन का सत्र समर्पित किया जाएगा। दर्शन और चिंतन को भी युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का पीएस कुलपति प्रो. बाजपेई ने कहा, "जयप्रकाश विश्वविद्यालय, लोकनायक के न...