छपरा, अप्रैल 26 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए स्नातक (सीबीसीएस आधारित चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम) में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने नामांकन से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि छात्र 25 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई है।विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 12 मई को किया जाएगा, जबकि 13 मई से मेधा सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।स्नातक विज्ञान, वाणिज्य और कला संकायों में प्रवेश के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं।निर्देश में विवि ने कहा है कि स्नातक पाठ्यक्रमों में आरक्षण बि...