छपरा, अक्टूबर 13 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय खंड विशेष परीक्षा 2025 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक निर्धारित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध और अंशतः कॉलेजों के प्राचार्यों को इसके संबंध में सूचना भेजी है। पत्र में बताया गया है कि प्रतिष्ठा विषय के लिए 490 रुपये परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से परीक्षा प्रपत्र डाउनलोड कर उसे भरेंगे और परीक्षा शुल्क का भुगतान एसबीआई कलेक्ट्रेट के माध्यम से ऑनलाइन करेंगे। परीक्षा फॉर्म के साथ आवश्यक कागजातों की छाया प्रति संलग्न कर महाविद्यालय में सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही फॉर्म जमा करने से पूर्व स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड की परीक्षा के अंक पत्र, प्रवेश...