छपरा, अगस्त 18 -- छपरा । जय प्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला लेते हुए प्रो. सामी अहमद को महाविद्यालय निरीक्षक नियुक्त किया है। प्रो. अहमद वर्तमान में विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में प्राध्यापक हैं। कुलपति के आदेश से कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है। वे अपनी पूर्व निर्धारित शैक्षणिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी करते रहेंगे। उन्हें जल्द से जल्द नए दायित्व ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में राजभवन, कुलाधिपति सचिवालय, सभी डीन, विभागाध्यक्ष और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचना भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...