छपरा, नवम्बर 26 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2023-25) परीक्षा-2024 का परीक्षा प्रपत्र 28 नवंबर से भरा जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों को निर्देश जारी करते हुए बताया कि छात्र 28 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा कर सकेंगे।परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी सूचना के अनुसार, महाविद्यालय और विभागों को छात्र-छात्राओं के सत्यापित फॉर्म 10 दिसंबर तक परीक्षा विभाग में जमा कराने होंगे। विश्वविद्यालय ने परीक्षा शुल्क सैद्धांतिक विषयों के लिए 700 रुपए और प्रायोगिक विषयों के लिए 900 रुपए निर्धारित किए हैं।परीक्षा आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरेंगे और शुल्क का भु...