छपरा, नवम्बर 10 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। पहले दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक तैयारी की थी।यह परीक्षा 16 नवंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सारण प्रमंडल में कुल दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छपरा स्थित बहुउद्देशीय परीक्षा भवन (जेपीयू कैंपस) में छपरा पीजी विभाग और संबंधित कॉलेजों के छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जबकि सीवान के राजा सिंह कॉलेज में सीवान और गोपालगंज जिले के पीजी कॉलेजों के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि पहले दिन किसी केंद्र से गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की कोई सूचना...