छपरा, सितम्बर 8 -- छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय से गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र-छात्राओं का चयन मंगलवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में होगा। विश्वविद्यालय के अंगीभूत, संबद्ध व बीएड महाविद्यालयों से जुड़े छात्र-छात्राएं इसमें भाग लेंगे। विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चन्द्र ने बताया कि चयन प्रक्रिया का उद्घाटन कुलपति प्रो. प्रमेंद्र कुमार वाजपेई करेंगे। इस अवसर पर गीत, संगीत, नृत्य, दौड़ और ऊंची कूद जैसे सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। साथ ही समाज सेवा से जुड़े सक्रिय छात्रों के योगदान को देखते हुए भी चयन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि कुल 16 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को आगामी 13 सितंबर को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्...