छपरा, जनवरी 23 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को वैदिक विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। शुभ मुहूर्त में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर आयोजित सरस्वती पूजा में कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेयी ने यजमान की भूमिका निभाई। पूरे विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच मां शारदे की आराधना कर विश्वविद्यालय में सुख, समृद्धि और शैक्षणिक उन्नति की कामना की गई।इस अवसर पर कुलपति प्रो. बाजपेयी ने कहा कि सरस्वती पूजा हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग है। ज्ञान, विवेक और संस्कार की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना से शिक्षा जगत को नई ऊर्जा और दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखते हुए आगे बढ़ना चाहि...