छपरा, नवम्बर 17 -- संगठन की बैठक में छात्र-छात्राओं से व्यापक आंदोलन की बनाई रणनीति छपरा, एक संवाददाता। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नात्तकोत्तर विभाग स्थित आर.एस.ए. इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को विश्वविद्यालय कैंपस में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता अभिषेक कुमार ने की। बैठक में संगठन की मजबूती, इकाई के विस्तार और विश्वविद्यालय में फैली शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ चलने वाले आगामी धरना-प्रदर्शन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई। छात्र नेत्री अंशु कुमारी ने कहा कि सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत जारी स्नातक और स्नात्तकोत्तर के अंक पत्रों की स्थिति अत्यंत गंभीर है। उन्होंने बताया कि कई मार्कशीट देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि परीक्षा नियंत्रक कार्यालय और टैबुलेटर को पासिंग मार्क्स के मूल नियमों की भी जानकारी नहीं है, जो विश्वविद्...