छपरा, नवम्बर 24 -- दो दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश, कुलपति ने लिया संज्ञान छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस सेमेस्टर-2 परीक्षा (सत्र 2024-28) के दौरान राजा सिंह कॉलेज में हुए कथित कुप्रबंधन व अव्यवस्था को गंभीरता से लिया है। कुलपति प्रो. (डॉ.) परमेंद्र कुमार वाजपेई के आदेश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषण समिति गठित कर दी है। यह परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित की गई थी, जिसके दौरान परीक्षा संचालन में गड़बड़ी और अव्यवस्था की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जारी आदेश के अनुसार, समिति की कमान दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. हरिश्चंद्र को सौंपी गई है, जो इसके संयोजक होंगे। समिति में वाणिज्य विभाग के प्रो. किशन कुमार और विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर व दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. विश्वाम...