छपरा, सितम्बर 15 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस परेड समारोह में भाग लेने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से चयनित 16 एनएसएस स्वयंसेवक पटना के लिए रवाना हुए। इन्हें कुलपति प्रो. डॉ. परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने अपने आवास पर आयोजित समारोह में बधाई और शुभकामनाओं के साथ विदा किया। चयनित स्वयंसेवकों में जगदम कॉलेज, छपरा से राज नंदनी, नंदलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर से काजल कुमारी, जगलाल चौधरी कॉलेज, छपरा से अनुप्रिया, विद्या भवन महिला कॉलेज, सीवान से अंशु कुमारी, राजा सिंह कॉलेज, सीवान से वर्षा कुमारी, डीएवी कॉलेज, सीवान से चांदनी कुमारी, हरे राम कॉलेज, मैरवा से रोशनी कुमारी पांडेय, महेंद्र महिला कॉलेज, गोपालगंज से अनामिका कुमारी, मजहरूल हक डिग्री कॉलेज, तरवारा से राजन कुमार साह, डीएवी कॉलेज, सीवान से विशाल कुमार, प्रभुनाथ कॉलेज, परस...