छपरा, अप्रैल 23 -- गुफ्तगू संस्था द्वारा प्रयागराज में होगा सम्मान समारोह छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय, के खेल निदेशक व इतिहास विभाग के आचार्य प्रो राजेश नायक को सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के क्षेत्र में सक्रिय प्रतिष्ठित संस्था गुफ्तगू द्वारा वर्ष 2025 का मिल्खा सिंह सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान समारोह आगामी 18 मई को प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। सम्मान के लिए प्रो. नायक के अलावा फुटबॉल के चर्चित खिलाड़ी जहीर हसन, शॉटपुट खिलाड़ी रणविजय तथा द्रोणाचार्य अवार्डी मुक्केबाजी प्रशिक्षक भास्कर भट्ट (उत्तराखंड) को भी चुना गया है।उल्लेखनीय है कि प्रो. राजेश नायक स्वयं अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज व रेफरी रह चुके हैं। उन्होंने कई विश्व और एशियाई प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व रेफरी के रूप में किया है। वर्तमान में वे भ...