छपरा, अप्रैल 11 -- फ्लिपकार्ट और डिक्सन टेक्नोलॉजी ने किया चयन छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार वाजपेई के नेतृत्व में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 119 छात्र-छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा किया गया। विशेष आयोजन में ई-कॉमर्स की अग्रणी कंपनी फ्लिपकार्ट और मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने भाग लिया। इस दौरान चयनित 119 अभ्यर्थियों में 89 पुरुष और 30 महिला छात्राएं शामिल हैं। चयनित छात्र-छात्राओं को 18 से 20 अप्रैल के बीच संबंधित कंपनियों में कार्यभार ग्रहण करना होगा। विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल का हुआ है गठन विश्वविद्यालय का अब तक का तीसरा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव था, जो लगा...