छपरा, नवम्बर 10 -- अनुसंधान ही विकास की असली दिशा छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने डॉ. बी. आर. अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जालंधर में आयोजित सतत विकास और प्रौद्योगिकी के लिए उन्नत सामग्री पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सारगर्भित व शोधपूर्ण उद्बोधन में प्रो. बाजपेई ने उच्च-गुणवत्तापूर्ण केंद्रित अनुसंधान के महत्व पर बल देते हुए कहा कि "वैज्ञानिक अनुसंधान तभी सार्थक है, जब उसका परिणाम समाज और राष्ट्र के विकास में प्रत्यक्ष योगदान दे।" उन्होंने उपस्थित शोधार्थियों और वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे अपने शोध कार्य को देश की प्रगति और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य से जोड़ें। सम्मेलन के दौरान प्रो. बाजपेई ने अपने विस...