छपरा, मई 15 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, ने स्नातक सेमेस्टर-2 (सीबीसीएस सत्र 2024-28) की परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म व शुल्क जमा करने की तिथियों की घोषणा कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा की ओर से जारी सूचना के अनुसार छात्र-छात्राएं 26 मई से 5 जून 2025 तक अपने-अपने महाविद्यालयों में परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे और निर्धारित Rs.600 शुल्क जमा कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। इसके बाद छात्रों को ऑनलाइन भुगतान की रसीद अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने महाविद्यालय में जमा करने होंगे। विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों की समेकित सूची एवं शुल्क रसीद को 7 जून तक परीक्षा...