छपरा, मई 18 -- छपरा ,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, के अंतर्गत स्नातकोत्तर विभाग एवं संबद्ध अंगीभूत महाविद्यालयों में सत्र 2023-25 के लिए मेधा सूची के आधार पर चल रही नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएं 20 मई तक नामांकन करा सकेंगे। पहले यह तिथि 17 मई निर्धारित थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया है। डीएसडब्ल्यू प्रो. (डॉ.) राणा विक्रम सिंह द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन में त्रुटियां हैं, वे 18 से 20 मई तक सुधार कर सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करा दिया गया है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।छात्र-छात्राएं उन्हीं विषयों का ...