कोडरमा, फरवरी 11 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । एआईजीसी की सेंट्रल कमेटी के आह्वान पर भारतीय रेलवे के सभी लॉबी में ट्रेन मैनेजर द्वारा 24 जनवरी को जारी जेपीओ ( ज्वाइंट प्रोसिड्यूर ऑर्डर) के विरुद्ध मे ब्लैक डे मनाया गया। इस दौरान सभी ट्रेन मैनेजर ब्लैक डे बैच और काला रिबन लगा कर सांकेतिक रूप से इस आदेश का विरोध करते हुए ड्यूटी किया। कोडरमा लॉबी में भी एआईजीसी कोडरमा के ब्रांच सेक्रेटरी रंजीत कुमार की नेतृत्व में सोमवार को धरना प्रदर्शन करते हुए जेपीओ के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शित किया गया। ब्रांच सचिव रंजीत कुमार ने बताया की ये जेपीओ व जी एंड एसआर (जेनरल एंड सब्सिडरी रुल) 5.23 का उलंघन करता है जबकि कोई भी जेपीओ जी एंड एसआर के ऊपर नहीं है। रेल कर्मियों ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को एक जेपीओ निकाला, जिसमे आदेश जारी किया गया की हैंड ब्रेक...