जमशेदपुर, मई 15 -- टाटा स्टील यूआईएसएल ने बुधवार को बारीडीह स्थित जमशेदपुर पब्लिक स्कूल (जेपीएस) में 50 किलोवाट ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया। इस सौर प्रणाली का उद्घाटन टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा ने किया। कंपनी ने बताया कि यह पहल शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। अब तक, डीबीएमएस, जेएच तारापोर, लोयोला, एक्सआईटीई, कार्मेल जूनियर कॉलेज (सीपीएस), सेंट मैरीज स्कूल, केएसएमएस, साउथ पार्क, एक्सएलआरआई, राजेंद्र विद्यालय, आंध्र एसोसिएशन और अन्य संस्थानों में कुल 22 रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...