हाथरस, जुलाई 27 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता एटा रोड रेलवे स्टेशन के सामने स्थित झम्मनलाल पवन स्मृति इण्टर कॉलेज में शनिवार को हरियाली तीज के पावन अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन लिया। प्रतियोगिता में शैली, गर्गी, लक्ष्मी, बलप्रीत, नंदिनी, प्राची एवं अंजली ने अपनी रचनात्मकता व कलात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर प्राचार्य संजीव कुमार, प्रबंधक निखिल स्वामी पवन, तथा कंट्रोलर शीतल पवन मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों में ज्योति सिंह, विशाल गौतम, संगीता, पद्मलता, हिमांशी, प्रियांशी, निधि, खुशबू व सीमा का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...