गुड़गांव, मई 23 -- रेवाड़ी,संवाददाता। जैन पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का अलंकरण समारोह एवं मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर जहां छात्र परिषद् के पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई, वहीं विभिन्न कक्षाओं एवं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथि रूचि जैन, शोभी जैन, प्रीति जैन एवं पलका जैन ने सम्मानित किया। प्रबंधन समिति के सचिव अमित जैन ने छात्र परिषद् से जुड़े विद्यार्थियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। मीडिया एवं कार्यक्रम प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि संतोष जैन ऑडिटोरियम आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महिला शक्ति ने दीप प्रज्ज्वलन से की। प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा ने सभी का शाब्दिक अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथियों के साथ प्र...