मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- जेपीएस पब्लिक स्कूल में अक्षय तृतीया का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोहर लाल शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, मान्य शर्मा तथा विद्यालय डायरेक्टर कृष्णकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। दंडी आश्रम के कोषाध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा ने बच्चों को अक्षय तृतीया पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान परशुराम का अवतरण हुआ था तथा इसी तिथि को भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को अक्षय पत्र दिया था तथा मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण भी इसी दिन हुआ था। इसके उपरांत मनोहर लाल शर्मा के पौत्र विद्यालय के छात्र माधव शर्मा का जन्मदिवस पर सभी छात्र छात्राओं, अध्यापकों तथा उपस्थित अभिभावकों को मिष्ठान का वितरण किया। इस अवसर पर संगीता दक्ष, रजत, शिवानी, नेहा, पूजा, सारिका, लखन, बृजेश,...