मुजफ्फर नगर, मई 24 -- मोरना मे भोपा मार्ग स्थित जे.पी.एस पब्लिक स्कूल में आयोजित पूल पार्टी मे जूनियर विंग के बच्चों ने मौज मस्ती की, वहीं सी.बी.एस.ई. परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।प्रबंधक द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मोहिनी शर्मा, निदेशक के.के. शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सार्थक शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। सी.बी.एस.ई. की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के टॉपर विद्यार्थी शपथ राठी 90 प्रतिशत, अंशिका 89 प्रतिशत, द्वितीय जानवी 88.9 प्रतिशत, तृतीय सिमरा 87.2 प्रतिशत, अरश अली 86 प्रतिशत, एंजल 85 प्रतिशत, योगेन 84 प्रतिशत को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही...