रुद्रपुर, अगस्त 13 -- रुद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय रंगोत्सव महोत्सव का अभिनंदन समारोह हुआ। यह प्रतियोगिता अक्तूबर 2024 में हुई थी, इसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. आचार्य, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रंगोत्सव, मुंबई और संग्राम दाते, चेयरमैन रंगोत्सव, मुंबई ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यहां विद्यालय को ग्लोबल स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर को शिक्षा सुधारक पुरस्कार और निदेशक सुधांशु पंत को कला व शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य आरडी शर्मा ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रतिभा को बढ़ावा देना है। रंगोत्सव में कक्षा 9 के हर्षदीप सिंह ने अंतरराष्ट्...