रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में चल रही अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले मंगलवार को खेले गए। पहला मैच डीपीएस क्रिकेट एकेडमी मैदान में एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी और जेपीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.3 ओवरों में मात्र 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेपीएस एकेडमी ने चार विकेट खोकर 92 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया। मैच के अंपायर राजेंद्र कुमार और जेपी सिंह रहे। दूसरा मुकाबला एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर डीपीएस एकेडमी रुद्रपुर और बालाजी क्लब के बीच खेला गया। डीपीएस टीम 35 ओवरों में 94 रनों पर सिमट गई। जवाब में बालाजी क्लब ने एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए मैच नौ विकेट से जीत ल...