रांची, जून 18 -- रांची, संवाददाता। जेपीएससी द्वितीय नियुक्ति घोटाले में चार्जशीटेड छह आरोपियों को अदालत ने अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में बुधवार को आरोपियों की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के पश्चात अदालत ने राजीव कुमार सिंह, नंदलाल, डॉ. दीनानाथ सिंह, मुनिंद्र तिवारी, शिव बहादुर सिंह एवं रघुवीर सिंह तोमर की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार की। इनलोगों ने अप्रैल महीने में अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। वहीं, रजनीश कुमार की याचिका पर 24 जून को भी सुनवाई जारी रहेगी। अदालत ने बीते 7 मार्च को 26 भ्रष्ट अफसरों समेत 64 आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। इसके बाद से आरोपियों का अदालती दौड़ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...