रांची, फरवरी 24 -- रांची, वरीय संवादददाता। जेपीएससी-1 की टॉपर शालिनी विजय, उनके भाई मनीष अग्रवाल और मां शकुंतला अग्रवाल की मौत मामले की जांच में कक्कनाड पुलिस पता चला है कि मरने से पहले शकुंतला ने भरपेट खाना खाया था। शालिनी ने भी कुछ खाना खाया, लेकिन मनीष ने कुछ नहीं खाया था। पुलिस को शक है कि तीनों ने मिलकर जान देने का निर्णय लिया होगा। पुलिस यह भी पता कर रही है कि किसी ने उन्हें धमकी या आत्महत्या के लिए उकसाया तो नहीं है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी जांचे जा रहे हैं। मां की मौत के 4 घंटे बाद बच्चों की मौत जांच में पता चला है कि शकुंतला की मौत के 4 घंटे बाद बच्चों की मौत हुई थी। मधुमेह से पीड़ित शकुंतला फांसी लगाने में सक्षम नहीं थी। हालांकि तीनों ने फांसी लगाई थी, लेकिन घर में सिर्फ कपड़े के दो फंदे मिले थे। पुलिस ने कहा कि शॉल की गांठें...