रांची, जुलाई 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों की तीसरी आक्रोश सभा गुरुवार को एसएस मेमोरियल कॉलेज में हुई। 17 वर्ष से प्रोमोशन नहीं मिलने के कारण शिक्षक अब उग्र कार्यक्रम कर रहे हैं। सभा की अध्यक्षता एसएस मेमोरियल कॉलेज शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ रानी प्रगति ने की। डीएसपीएमयू के शिक्षक नेता डॉ गणेश बास्के ने कहा कि जेपीएससी हमें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य कर रहा है। जुटान के अध्यक्ष जगदीश लोहरा ने कहा कि प्रोन्नति का आंदोलन सूबे के सभी विश्वविद्यालय शिक्षकों का है। जेपीएससी बताए कि 1996 बैच के शिक्षकों की प्रोन्नति क्यों नहीं हो रही है? 2018-20 बैच के शिक्षकों की सेवा भी चार वर्ष पूरी हो चुकी है। राज्य के विश्वविद्यालय बताएं कि उनकी प्रोन्नति के लिए प्रक्रिया क्यों नहीं शुरू की गई है। जुटान के संयोजक डॉ कंजीव लोचन ने कह...