रांची, अक्टूबर 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की है। इस मामले में झारखंड छात्र संघ ने जेपीएससी से छात्र हित में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने जेपीएससी के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम मांग पत्र देकर आग्रह किया कि जेट आवेदन में सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ उपाधि प्रमाणपत्र (डिग्री) की मांग की गई है और इसके नहीं होने की स्थिति में प्रोविजनल प्रमाणपत्र मांगा गया है। जबकि, अधिक्तर अभ्यर्थियों के पास ये नहीं हैं और डिग्री निकालने के लिए विश्वविद्यालयों में भीड़ लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इधर लगातार त्योहार होने के कारण छुट्टी भी रही और विश्वविद्यालयों के अधिकारियों का कहना है कि डिग्री बनाने में समय लग ...