रांची, अक्टूबर 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच के विपिन कुमार यादव ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष को गुरुवार को ज्ञापन सौंपकर झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। विपिन ने बताया कि जेपीएससी द्वारा आयोजित जेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में राज्यभर के छात्रों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन के दौरान मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर तक के सभी डिग्री प्रमाणपत्रों को अपलोड करना अनिवार्य किया गया है, जबकि इतने कम समय में विभिन्न विश्वविद्यालयों से ये प्रमाणपत्र प्राप्त करना संभव नहीं है। इस अनिवार्यता से हजारों विद्यार्थियों का भविष्य संकट में पड़ गया है। उन्होंने आगे कहा कि 15 से 29 अक्तूबर तक दीपावली और छठ पर्व के कारण राज्य के सभी विश्वविद्यालयो...