पलामू, अगस्त 10 -- नीलांबर-पीतांबरपुर, प्रतिनिधि। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले पांकी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को सम्मानित कर उनकी हौसला बढ़ाने के लिए चतरा के सांसद कालीचरण सिंह युवाओं के घर पहुंचे। उन्होंने युवाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से सकारात्मक परिणाम सामने आता है। सांसद रविवार को तरहसी के केशव कुमार, नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के ओरिया निवासी उज्ज्वल कुमार और जैतुखाड़ निवासी विवेक कुमार के घर जाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि चूंकि संसद सत्र चल रहा था, इसलिए उनके आने में विलंब हुई, किन्तु उन्हे जब जानकारी हुई थी तभी वे सफल छात्रों को शुभकामनाएं दिया था। सत्र समापन के बाद उन्होंने युवाओं के घर पहुंचने का निर्णय लिया। सांसद ने ...