रांची, जुलाई 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) की बैठक शुक्रवार को मोरहाबादी परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता जुटान के संयोजक डॉ कंजीव लोचन, ने की। विमर्श में जुटान के अध्यक्ष जगदीश लोहरा, रूटा की सचिव डॉ विनीता एक्का और जुटान के प्रवक्ता डॉ किशोर समेत अन्य शिक्षकों ने भाग लिया। जुटान मांग की कि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रारों के साथ हुई बैठक में गुरुवार को जेपीएससी में निर्णय लिया गया उसकी आधिकारिक सूचना यथाशीघ्र जारी की जाए। डॉ कंजीव लोचन ने कहा कि हम प्रोन्नति के मुद्दे पर जो भी तय किया गया है, उसकी आधिकारिक सूचना और उसके बाद जारी होनेवाली अधिसूचना का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, अभी कोई प्रतिक्रिया देना नाहक जल्दबाजी होगी। जुटान के अध्यक्ष जगदीश लोहरा ने कहा कि अगर प्रोन्नति के लिए वर्षों से प्रतीक्ष...