धनबाद, जुलाई 29 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाघमारा में सोमवार को झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल विद्यालय की पूर्व छात्रा बहन स्वीटी सुमन को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया। स्वीटी ने जेपीएससी में 16 वां स्थान प्राप्त कर संपूर्ण बाघमारा क्षेत्र को गौरवान्वित किया। मौके पर विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार झा ने कहा कि आज विद्या-भारती शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। बहन स्वीटी सभी भैया-बहनों के लिए प्रेरणा श्रोत है। उन्होंने कहा कि स्वीटी ने अरुण से द्वादश तक की पढ़ाई सशिविमं, बाघमारा से की है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी। स्वीटी ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरी इस सफलता का श्रेय मैं अपने मात...