धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद। जेपीएससी में 111वां रैंक लाने वाली हीरापुर की सुदीति सुमन को दिल्ली से धनबाद पहुंचने पर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व पार्षद प्रिय रंजन आदि ने उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया। सुदीति सुमन के पिता सुनील कुमार सिन्हा अधिवक्ता हैं और मां सुमन सिन्हा गृहणी हैं। हीरापुर के प्रेमशीला अपार्टमेंट में रहती हैं। सुदीति ने कार्मेल स्कूल धनबाद से दसवीं और दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की। स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विवि से की। दिल्ली विवि से ही लॉ की डिग्री हासिल की। पूर्व मेयर ने कहा कि सुदीति की सफलता गौरवान्वित करने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...